देर शाम कलेक्ट्रेट के बाहर वृद्ध दंपत्ति के बैठे होने की मिली सूचना, कलेक्टर ने मिलकर जानी समस्या

रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ आज देर शाम सरिया क्षेत्र के एक वृद्ध दंपत्ति का रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर खुले में रूके होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तत्काल दंपत्ति से मुलाकात कर उनका रायगढ़ आने तथा यहां रूकने का कारण पूछा। दंपत्ति ने बताया कि उनका भूमि व मकान संबंधी प्रकरण लंबित है जिस पर वे अपनी बात रखने यहां आये थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की जानकारी ली तथा उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारी के माध्यम से इसकी जांच कराकर यथाशीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम रायगढ़ को दंपत्ति को रैन बसेरा में ठहराने तथा उनके खाने-पीने व रहने के पूरा इंतजाम करने के निर्देश दिये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here