रायगढ़। मरवाही उप चुनाव प्रचार-प्रसार में ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रायगढ़
के युवा विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए है। पिछले दिनों से मरवाही उप चुनाव
क्षेत्र के लोहारी में वे लगातार काग्रेस प्रत्याशी के.के. ध्रुव के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस मौके पर उनके
साथ रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, सरिया से विधायक प्रतिनिधि अरूण शर्मा, मनोनित
एल्डरमेन नगर निगम रायगढ़ दयाराम धुर्वे, चंद्रशेखर चौधरी व सरिया क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि पद्मन
प्रधान मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है के बेहद सक्रिय व उर्जावान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को प्रदेश कांग्रेस द्वारा
मरवाही उप चुनाव में महती जिम्मेदारी दी गई है। करीब सप्ताह भर पहले विधायक श्री नायक मरवाही
विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में गये थे इसके पश्चात वे पिछले दो दिनों से इस विधानसभा क्षेत्र के लोहारी क्षेत्र
में अपने समर्थकों के सांथ तेजी से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की
भूपेश सरकार के कार्यशैली को लेकर इस क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित नजर आ रहे है इनकी उत्सुकता व भारी
उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि इस उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। यह बात किसी से छिपी
नही है कि इस कोरोना काल में भी कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में समूचे छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर रहा है।
