रायगढ़। दिनांक 08.11.19 को थाना पुसौर में ठेकेदारी करने वाले सुनील साहू पिता शत्रुघन साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नावापारा (अ) थाना पुसौर द्वारा दिनांक 08.11.2019 के दोपहर NTPC लारा रोड ग्राम बोडाझरिया एवं लोहाखान के बीच मोटर सायकल पर सवार चार युवकों द्वारा लाल मिर्च पाउडर आंखों में डाल कर पर्स व मोबाइल सैमसंग J7 लूट कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 220/19 धारा 394 भादवि का अपराध दर्ज क रविवेचना में लिया गया था ।
विवेचना के दरम्यान पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिट्ठूमुड़ा राजीव गांधीनगर दर्री पारा तलाब के पास रहने वाले मार्शल यादव, नारायण यादव तथा उसके दोस्त इस प्रकार की लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहते हैं जिस पर पुसौर व जूटमिल स्टाफ द्वारा संदेह के आधार पर मार्शल यादव, नारायण यादव व उनके साथी अपचारी बालक से पूछताछ किया गया, संदेह पुख्ता होने पर प्रार्थी सुनील साहू से संदेहियों की पहचान करायी गई जिसमें सुनील साहू ने तीनों को घटना में शामिल रहना पहचान किया तत्पश्चात आरोपी 1- मार्शल यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 20 वर्ष, 2- नारायण दास महंत पिता बालू दास महंत 19 वर्ष एवं उसके साथी अपचारी बालक से पूछताछ कर उनके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा सुनील साहु की मोबाइल सैमसंग J7 एवं उसका पर्स बरामद किया गया है । आरोपियों का एक साथी फरार है, बाल अपचारी को किशोर बोर्ड न्यायालय एवं आरोपियों को JMFC रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।
