आईपीएल के सट्टेबाजों पर सारंगढ़ पुलिस की एक के बाद तीन लगातार कार्यवाही, तीन स्थानों से पकड़े गए तीन बुकी, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर हैदराबाद के मैच में काट रहे थे दांव, तीनों से ₹57 हजार नकद, 3 मोबाइल और ₹11.50 लाख के सट्टा-पट्टी जप्त  

रायगढ़। गत दिनों रायगढ़ पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर की गई कार्यवाही के बाद से क्षेत्र के सट्टेबाज कुछ शांत पड़ गये थे जिनके द्वारा फिर से ऑनलाइन आईपीएल मैच पर दांव लगाने की सूचना पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह को मिलने पर उनके द्वारा सभी प्रभारियों को सूत्र लगाकर एक बार फिर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिस पर टी.आई. सारंगढ़ आशीष वासनिक द्वारा मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही करने ब्रीफ कर क्षेत्र के बुकिज पर निगाह रखने निर्देशित किये और कल दिनांक 24.10.2020 के रात्रि प्लान के तहत एक के बाद एक तीन अलग-अलग जगहों पर रेड कर तीन लोगों को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर हैदराबाद के मैच में ग्राहकों से मोबाइल पर ऑनलाइन दांव लगाते हुए पकड़े , जिनके पास से 03 मोबाइल, 57,000 रूपये नगद और 11,50,000 रूपये के सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है , जिन पर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इन पर की गई कार्यवाही –

1- स्थान – ग्राम बडे घौठला मेन रोड, आरोपी – अंशु साहु पिता जय गोपाल साहु उम्र 24 साल सा. बडे घौठला थाना सारंगढ, 4 लाख रूपये का सट्टा पट्टी पर्ची, नकदी रकम 17,750 रूपये, एक होनर कम्पनी का मोबाईल ।

2- स्थान – ग्राम बटाउपाली , आरोपी – परेश पटेल पिता मधुसुदन पटेल उम्र 26 साल सा. बटाउपाली थाना सारंगढ़, 4 लाख रूपये का सट्टा पट्टी पर्ची, नकदी रकम 22,750 रूपये, एक जियो कम्पनी का मोबाईल ।

3- स्थान – दानसरा बैरियर के पास, आरोपी – कमल मालाकार पिता स्व. तेजराम मालाकार उम्र 27 साल सा. दानसरा थाना सारंगढ, 3,50,000 रूपये का सट्टा पट्टी, नकदी रकम 16500 रूपये, एक एमआई. कम्पनी का मोबाईल ।

कार्यवाही थाना प्रभारी सारंगढ़ के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक श्याम प्रधान, विरेन्द्र ठाकुर, महिला दिलेश्वरी पंकज द्वारा की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here