अनसुलझे हत्या के मामले में लैलूंगा पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी भेजे गए रिमांड पर, ओडिसा कारीछापर में रहने वाले वृद्ध का शव मिला था लैलूंगा के ग्राम किलकिला में, खेत में लगाये गये 11,000 वोल्टेज करंट से हुई थी वृद्ध की मौत 

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा अनसुलझे हत्या के मामले में ग्राम किलकिला के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो अपना अपराध छिपाने की पूरी कोशिश किये किन्तु सभी साक्ष्य छिपा न सके और अब वे सलाखों के पीछे हैं ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 30.10.2020 के सुबह थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में खेत में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अमित सिंह, ए.एस.आई. विजय एक्का व हमारा स्टाफ घटनास्थल पहुंचे । मृतक की पहचान सिलास मिंज उम्र 60 वर्ष निवासी कारीछापर थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) के रूप में हुई है । ग्राम कारीछापर थाना लैलूंगा अंतर्गत ओडिशा का बॉर्डर का गांव है । घटना के संबंध में मृतक के बेटे प्रकाश मिंज (उम्र 30 वर्ष ) ने बताया कि दिनांक 29.10.2020 के सुबह करीब 4:00 बजे इसका पिता सिलास मिंज खेत में बंदरों को भगाने के लिए घर से निकला था, शाम तक वापस नहीं आया । तब जाकर खेत की ओर देखा तो इसका पिता नहीं मिला । दिनांक 30.10.2020 के सुबह ग्राम किलकिला का व्यक्ति व कोटवार आकर बताएं कि इसका पिता ग्राम किलकिला में राधेश्याम पैंकरा के खेत में मरा पड़ा है । तब जाकर देखें इसके पिता सिलास मिंज का शव पड़ा था जिसके पैर व सिर में गंभीर चोट दिखाई दे रहे थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर फेंके जाने की शंका जाहिर किया था । लैलूंगा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मर्ग क्रमांक 102/2020 धारा 174 सीआरपीसी कायम पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया । पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 251/2020 धारा 302 आईपीसी दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अमित टीम इस अनसुलझे हत्या के प्रकरण मंं वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मृतक के वारिसानों से किसी झगड़े, विवाद आदि के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रहे थे तथा डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट का क्यूरी भी कराएं । अपनी विवेचना में उन्हें हत्या के प्रकरण में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिससे प्रकरण की दिशा ही बदल गई और संदेहियों से पूछताछ में यह प्रमाणित भी हो गया । लैलूंगा पुलिस की पूछताछ ग्राम सोरोलता किलकिला के हमित पैकरा, दिलीप पैकरा, संतन प्रसाद पैकरा उर्फ ननकी के पास जाकर रुकी । तीनों को संदेह के आधार पर कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर वे बताएं कि वे अपने कांदा खेत को जंगली सूअर से बचाने के लिए बिजली के नंगे तार सभी तरफ फैलाकर रखे थे जिसमें 11,000 वोल्टेज करंट था । उसी तार की चपेट में आने से सिलास मिंज की मृत्यु हो गई । आरोपियों द्वारा अपना अपराध छिपाने के लिए शव को वहां से उठाकर ग्राम किलकिला के राधेश्याम पैंकरा के धान के खेत में फेंक ना बताएं और घटना में प्रयुक्त केबल तार को एक तालाब में डाल दिए थे जिसे आरोपियों के मेमोरेडम कथन पर से बरामद किया गया है । प्रकरण में आगे साक्ष्य अनुरूप धाराएं जोड़ी व विलोपित की जावेगी । आरोपी हमित पैकरा पिता सरधा पैंकरा उम्र 26 साल, दिलीप पैंकरा पिता भगतराम पैंकरा उम्र 29 साल एवं संतन प्रसाद पैंकरा पिता दुखूराम पैंकरा उम्र 43 साल सभी ग्राम सोरोलता किलकिला थाना लैलूंगा को दिनांक 02.11.2020 के शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here