रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रायगढ़ के इंदिरा नगर एवं जूटमिल क्षेत्र के गांधीनगर शहरी प्राथमिक केन्द्र सहित प्रदेश के 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डिजिटल शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश की राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ किया।
रायगढ़ के इंदिरा नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री जयंत ठेठवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से रायगढ़ शहर में दो स्वास्थ्य केन्द्रों के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त करते हुये रायगढ़ में 3 और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की मांग की।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ शहर में 2 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के शुभारंभ पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि रायगढ़ बड़ा शहर है यहां पर प्राथमिक क्षेत्र खोले जाने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शेख आरिफ, मेडिकल कालेज कमेटी के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
