सफाई को लेकर आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बड़े व्यवसायियों पर की कार्रवाई, सफाई दरोगाओ को आयुक्त की दो टूक- मुझे शहर के मुख्य मार्ग में दिखने नहीं चाहिए कचरा, कचरा फेकने वालो का बनेगा फ़ोटो वीडियो – स्थल पर पॉइंटर्स होंगे मुस्तैद-कमिश्नर

रायगढ़ नगर निगम आयुक्त ने जिला कलेक्टर के निर्देशन में शहर की सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए सुबह-शाम दोनों वक्त निगम की सफाई टीम सर्व संसाधन के साथ कार्य पर लगाई है उसके बाद भी शहर के कुछ लोग कचरा रोड में फेंक रहे हैं जिन पर सायकल से दौरा करते वक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई, वहीं बेतरतीब बैठे सीजन के व्यवसायियों को नटवर स्कूल मैदान भेजा गया है जिससे त्यौहार में यातायात बाधित ना हो।
 ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के मंसानुरूप कार्य करते हुए निगम आयुक्त आशुतोष पांडे प्रतिदिन साइकिल से दौरा कर शहर के गली मोहल्ले व मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं उसी तारतम्य में आज प्रातः गांधी चौक आलोक माल सुभाष चौक गद्दी चौक हंडी चौक पैलेस रोड चांदनी चौक में फेंके गए कचरा के माध्यम से अगल-बगल पूछताछ कर समझाइश दी गई, वही नारायणी मेडिकल से ₹200 किरोड़ीमल ट्रस्ट से ₹200, इडली दुकान 500 रुपए, पान दुकान टेलर दुकान में ₹100 का फाइन काटा गया एवं समझाइश दी गई ।
वहीं शहर में दिवाली को देखते हुए छोटे एवं बड़े व्यवसायी बेतरतीब तरीके से सड़क में दुकान लगाए थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था उनको मैदान भेजा गया।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि दिवाली का समय है मार्केट  उफान पर है तो अभी साइकिल यात्रा का मूल उद्देश्य था कि लोगों में समझाइस विकसित की जाए, खासकर जो दिए बतासे केले रंगोली व्यवसाई हैं इन सब को नटवर स्कूल में स्थान दिए गए हैं देखने में आया है कि मैं बाजार में यत्र तत्र बैठे हुए हैं उन्हें नटवर स्कूल शिफ्ट कराया गया है उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी दिवाली के बाद सारे बाजार को एकरूपता के साथ विकसित किया जाएगा ,फैशन मार्केट सब्जी मार्केट के लिए अलग-अलग चिन्हित किया जाएगा दिवाली के लिए एकत्रित रूप से व्यवसाय करने की छूट है मेरा सभी व्यवसायियों से अपील है कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चिन्हाँकित स्थल पर व्यवसाय करें मुख्य मार्ग जैसे सुभाष चौक गंदी चौके हंडी चौक आलोक माल गांधी चौक में निगम के द्वारा कचरा उठाने के बाद वहां कचरा फेंका जाता है आज मौके पर उन व्यवसायियो द्वारा अपने वर्कर से कचरा फिकवाया जा रहा था तत्काल मौके पर उनसे जुर्माना किया गया और अब उन स्थानों पर पॉइंटर्स लगाए गए हैं यह प्वाइंटर्स दिनभर वहां रहकर चुपके से वीडियो फोटो लेंगे ताकि सेकंड टाइम उनसे जुर्माना लेकर कार्यवाही किया जा सके सभी से अपील है कि सवेरे की सफाई जब हो जाती है तो उसके बाद सड़क चौक चौराहे पर कचरा ना डालें अन्यथा कार्यवाही के साथ पत्र प्रकाशन भी करना पड़ेगा कि लगातार समझाइस के बाद भी ये ऐसा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here