कलेक्टर भीम सिंह एवं महापौर जानकी काट्जू ने किया महासफाई अभियान 2 का आगाज, वार्ड की अब्यवस्था देख निगम के अधिकारियों को कलेक्टर ने लगाई फटकार

रायगढ़ । रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह, नगर निगम के महापौर जानकी काटजू,एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,वार्ड पार्षद शीनू राव, श्यामलाल साहू एवं निगम अमला द्वारा आज मंगलवार को वार्ड 39 में पुनः महा सफाई अभियान का आगाज किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों नगर निगम महा सफाई अभियान शहर के 48 वार्डों में चलाया गया जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला वार्ड की सफाई और अतिक्रमण पर लोग जागरूक भी हुए कई वार्डों में नाली सड़क आदि का कार्य प्रारंभ हो चुका उसी क्रम में पुनः एक बार महा सफाई अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर भीम सिंह नगर निगम महापौर जानकी काट्जू,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के द्वारा वार्ड क्रमांक 39 में आज मंगलवार को निगम के साथ जेसीबी ट्रैक्टर संसाधनों के साथ किया गया इस बार के अभियान में कुछ प्रमुख बिंदुओं का समावेश किया गया है जिनके आधार पर वार्ड की सफाई एवं अन्य जरूरतों को पूर्ण किया जा सके जिसमें सफाई कामगारों के साथ वार्ड में अतिक्रमण करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही ।वार्ड में वार्ड वासियों की सुविधा हेतु एक दिवसीय कर वसूली। वार्ड की आवश्यकता अनुसार अभियंताओं द्वारा स्थल पर ही प्राक्कलन एवं प्रस्ताव तैयार।से लेकर निगम के उच्चाधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर इमानदारी पूर्वक कार्य करने निर्देश दिए गए हैं ताकि महा सफाई अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके वार्ड भ्रमण दौरान वार्ड वासियों द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई की शिकायत के बाद भी निगम के जिम्मेदार अधिकारी न आते हैं ना संसाधनों की जरूरतों को पूरा करते हैं पार्षद शीनू राव एवं सुपरवाइजर क्रांति की भी शिकायत यही रही कि कचरा सफाई या नाली सफाई के लिये किये गए मांग को महीने भर बाद भी पूरा नही किया गया, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए वाहन अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई दरोगा को फटकार भी लगाई वार्ड में अधिकतर अवैध डंपिंग स्थान एवं जलभराव की समस्या दिखी, जिसे त्वरित निराकरण अंतर्गत संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। कचरा का चिन्हांकन कर फ़ाईन काटने भी निर्देश मिला।

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा किआज वार्ड नम्बर 39 में महापौर पार्षद एवम निगम की टीम के साथ निरीक्षण किये,जहाँ लोग बहुत सारे स्थानों पर कचरा कर रहे रिक्शा दीदी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करते है फिर भी लोग कचरा उसमें नही देते है।इन पर कार्यवाही की जाएगी आज हमने कचरा फेकते 1 को पकड़ा और 500 रु का जुर्माना भी किया,महासफाई अभियान में हम कचरा 1 बार मे उठा रहे है, लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने वार्ड को स्वच्छ रखें तभी हमारी रेकिंग भी सुधरेगी हमारे लोग नजर रख रहे हैं स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी समझे महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में चयनित कार्यवाही होगी अभी पार्षद ने बताया कि 1 माह से जेसीबी के लिए बोले हैं जो उपलब्ध नहीं हुआ है कई गलियों में गाड़ी नहीं जा सकती इन सभी का निराकरण किया जा रहा है।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि पुनः महा सफाई अभियान को प्रमुख बिंदुओं के आधार पर शुभारंभ किया गया जिसमें आज नगर निगम अमला के साथ कलेक्टर सर भी शामिल रहे सफाई गैंग लगाकर वार्ड की सफाई नाली की सफाई आदि कार्य किया गया जलभराव के निदान के लिए बड़े नाले हेतु एस्टीमेट बनाने को निर्देश दिया गया जल्द ही नगर निगम की परिकल्पना सुग्घर रईगढ़ को नव आयाम मिलेगा पिछले बार और अभी के अभियान में यह अंतर है कि सफाई एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा एवं रिक्शा दीदी में बढ़ोतरी की गई है वार्ड में कर वसूली की सुविधा अभियंताओं द्वारा स्थल में प्राक्कलन तैयार करना आदि है।

एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि स्वच्छ और सुंदर रायगढ़ की कल्पना के साथ आज पुनः महा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया कलेक्टर सर महापौर मैडम के साथ वार्ड 39 में 40 से 50 सफाई कर्मियों के साथ वार्ड भ्रमण किया गया,जाम नालियों को वृहद रूप से निकाला जा रहा है डंपिंग यार्ड के लिए संबंधित कर्मचारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त स्थान से कचरा जल्द से जल्द उठा ले ,कचरा रिक्शा दीदी को दें वह भी गीला सूखा कचरा अलग अलग कर।कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों पर बिफरते हुए कड़े शब्दों में कहा सजग होकर ड्यूटी करे कोई भी जिम्मेदार वर्कर यहाँ नही है।इस अभियान में अभियंताओं द्वारा स्पॉट में प्राक्कलन तैयार किया जाएगा जिससे कार्यों में गति आते हुए त्वरित कार्रवाई होगी,प्रमुख समस्या डंपिंग यार्ड की थी जहां जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की कमी की वजह से वार्ड का बुरा हाल है।

वार्ड के पार्षद शीनू राव ने बताया कि निगम की लचर व्यवस्था को आज स्वयं कलेक्टर सर एवं महापौर मैडम ने देखा मैंने तो कई बार कई समस्याओ को लेकर आवेदन दिया जिसका निराकरण नहीं हो पाया, आवेदन की कापी कलेक्टर सर को भी दिखाया। व्यवस्था सुधारने के लिए महापौर मैडम ने स्वयं जिम्मेदारी ली है उम्मीद करता हूं कि वार्ड की व्यवस्था सुधर जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here