स्टील उत्पादन में इण्ड सिनर्जी लिमिटेड का पड़ोसी देश नेपाल में नाम, प्रथम बार संस्थान में उत्पादित 1200 टन बिलेट का एक रेकबारा, नेपाल के लिये रवाना किया गया

मुख्य अतिथि ध्रुव अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया

संस्थान के निदेशक घनश्याम डालमिया, अनुप बंसल व  श्रवण अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक पी. एस. राणा, क्वालिटी प्रमुख पी. के. ठाकुर, लॉजिस्टिक्स डिविजन के प्रमुख बी. आर. के. सिन्हा, मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर. के. सिंह एवं कम्पनी के अन्य गणमान्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे

रायगढ़। औद्योगिक नगरी रायगढ़ के कोटमार गांव में स्थित इण्ड सिनर्जी लिमिटेड 0.6 मिलियन टन क्षमता का इंटीग्रेटेट स्टील प्लांट है। जिसमें पावर प्लांट, स्पंज डिविजन, एस. एम. एस. डिविजन उत्पादन प्रक्रिया अपने उच्च स्तर पर है एवं ब्लास्ट फर्नीस और सिन्टर प्लांट में उत्पादन प्रक्रिया को शीघ्र-अति शीघ्र प्रारंभ करने में गतिशील है। संस्थान प्रबंधन के कुशल नेतृतव में दिन-प्रति दिन अपनी नई ऊच्चाईयों को हासिल कर रहा है।

हमारे प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार  02 दिसम्बर 2020, बुधवार रायगढ़ जिले के कोटमार स्थित“ इण्डसिनर्जी लिमिटेड“ के लिए ऐतिहासिक एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गर्वानित होने का दिन रहा। जब संस्थान के द्वारा आज प्रथम बार शाम को करीब 07ः00 बजे संस्थान में उत्पादित 1200 टन बिलेट का एक रेकबारा, नेपाल के लिये रवाना किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के मुख्य अतिथि ध्रुव अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को अपने गन्तव्य स्थान नेपाल के लिए रवाना किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के निदेशक घनश्याम डालमिया,  अनुप बंसल व  श्रवण अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक पी. एस. राणा, क्वालिटी प्रमुख पी. के. ठाकुर, लॉजिस्टिक्स डिविजन के प्रमुख बी. आर. के. सिन्हा, मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर. के. सिंह एवं कम्पनी के अन्य गणमान्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । प्रबंधन के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी नीतियों के कारण संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंदर बहुत ही सौहार्द एवं उत्साह का माहौल है, जिससे संस्थान दिन प्रतिदिन एक नया इतिहास रचने की दिशा में अग्रसर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here