ट्रैवलर वाहन में बरगढ़ से उत्तर प्रदेश लेकर जा गांजे की बड़ी खेप सरिया पुलिस ने पकड़ा, अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे 03 आरोपियों से 5.50 लाख का 110 किलो गांजा जप्त

भूपदेवपुर, चौकी खरसिया एवं चक्रधरनगर पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही

रायगढ़। आज दिनांक 02.12.2019 के दोपहर मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्रवंशी एवं हमराह ए.एस.आई. विमल यादव, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक श्याम प्रधान, संजय मिंज, अशोक पटेल द्वारा ग्राम छेवारीपाली मुख्य मार्ग पर ट्रैवलर वाहन UP 65 BT – 3774 पर गांजा के पैकेट (आधा किलो, 1 किलो और 3 किलो के ) लोड कर उड़ीसा बरगढ़ से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे आरोपियों को नाकेबंदी कर पकडे, वाहन से 105 पैकेट में लगभग 110 किलो गांजा कीमती 5,50,000 रूपये एवं ट्रैवलर वाहन (कीमती 7 लाख रूपये ) जप्त किया गया है । मौके पर पकड़े गये आरोपी (1) निर्मल पंडित पिता जमुना दास उम्र 27 वर्ष सा. रतलाम (एमपी) (2) संतोष पाण्डेय पिता कृष्ण पांडेय उम्र 23 वर्ष सा. बलिया (यूपी) (3) गुप्तेश्वर प्रसाद नोनिया, पिता स्व. शिवकुमार प्रसाद नोनिया उम्र 53 वर्ष, सा. आरा (बिहार) के विरूद्ध थाना सरिया में NDPS Act. के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

भूपदेवपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01.12.19 को निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में ग्राम देवरी बस्ती चंदन तालाब के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेलते मिले जुआडियान 1.गंगाधर साव पिता जगदीश साव उम्र 28 वर्ष 2. गिरजा शंकर उपाध्याय पिता सीताराम उम्र 35 वर्ष 3. चित्रसेन साहू पिता मेहर साहू उम्र 34 वर्ष 4.शंकरलाल पिता दादूलाल उरांव उम्र 36 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़े जिनके पास से कुल जुमला नगदी रकम 11000/रू एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है ।

नवपदस्थ चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 01.12.19 की रात्रि गंजपीछे मोहन तालाब के पास जुआ खेल रहे 01.अनिल बघेल पिता श्याम लाल उम्र 32 साल साकिन मौहापाली रोड खरसिया, 02 हीरा यादव पिता तिलकराम उम्र 25 साल साकिन गंजपीछे खरसिया, 03. आकाश मंहत पिता नहरदास उम्र 27 साल साकिन गंजपीछे खरसिया चौकी खरसिया को रेड कर पकड़े,जिनके फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 3260 /रू. तथा 52 पत्ती तास जप्त किया गया है ।

दिनांक 01-12-19 की रात्रि चक्रधरनगर राइनो को कोरियादादर पर जुआ का इवेंट मिला, चक्रधरनगर राइनो द्वारा सूचना चक्रधरनगर प्रभारी को दिया गया जिस पर थाना चक्रधरनगर पेट्रोलिंग एवं राइनो स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर जुआ फड से जुआडियान 1. हितेश रात्रे पिता हरिशंकर रात्रे उम्र 18 वर्ष 2. सूरज टंडन पिता चैतराम टंडन उम्र 19 वर्ष 3. कान्हा कुर्रे पिता सुशील कुर्रे उम्र 23 साल 4. राजेश सिदार पिता अनिश सिदार उम्र 35 वर्ष 5. संतू रात्रे पिता करमाहा रात्रे उम्र 32 साल सभी साकिनान कोरियादादर चक्रधरनगर रायगढ को पकड़े जिनके पास व फड सें जुमला 1100 रूपये बरामद हुआ । जुआडियान के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here