रायगढ़। शहर के बोईरदादर रोड से खर्राघाट सर्किट हाऊस जाने वाले मार्ग को पहले से और संकरा बेरियर लगाकर कर दिया गया, इससे दो पहिया व चारपहिया वाहनों की आवाजाही बमुश्किल हो पा रहा है। जिससे क्षेत्रवासी और आवागमन करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। जिससे उनमे भारी रोष है।
बोईरदादर रोड स्थित स्टेडियम से के बगल से खर्राघाट, सर्किट हाऊस जाने वाले आम मार्ग में कुछ वर्ष पहले भारी वाहनों को रोकने सड़क के बीचो बीच लोहे के खंभे गाड़ दिया गया था ताकि भारी वाहन यहां से प्रवेश ना कर पाये। लेकिन अब तो हद ही हो गई है कुछ स्वार्थी लोगों के कारण इस जगह को मनमानी तरीके से पहले से भी सड़क को सकरा कर लोहे के खंभे गाड कर बेरियर लगा दिये गये हैं। जिसके कारण यहां से छोटी बड़ी चारपहिया वाहन भी बहुत मुश्किल से आवागमन कर पा रही है। यहां से हल्के वाहन तो दूर अक्सर कार भी नहीं निकल पाती।
इस मार्ग पर चलने वाले मोहेल्लेवासी व वाहन चालकों ने बताया कि यहां के कुछ लोगों द्वारा मनमानी तरीके से बेरियर लगा दिया गया है। कार जितनी साइज में आने वाली मिनी स्कूल बसों व एम्बुलेंस जाने तक के लिए भी रास्ता नहीं छोड़ा गया है। अगर किसी को इस मोहल्ले से गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो उनतक एम्बुलेंस ही नहीं पहुंच पायेगा।
