भाजयुमो युवाओं की हितैषी है तो वह मोदी सरकार के खिलाफ “ब्लैक वीक” मनाए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर मोदी सरकार से युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी- कोको पाढ़ी

रायपुर/ 07 मई 2021। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मनाए जा रहे ब्लैक डे को युवाओं को ठगने वाला एक और ड्रामा करार दिया है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने आज मीडिया में बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों की वजह से आज देश भर में वैक्सिनों की कमी है और देश मे वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है।

भाजयुमो के नेता शायद इस बात को भूल रहे है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी जी के नेतृत्व में युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए लगातार मांग उठाई गई तब दबाव में आई मोदी सरकार को अंततः 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं के वैक्सीनेशन की मंजूरी देनी पड़ी लेकिन यह मोदी सरकार की अपरिपक्वता और अदूरदर्शिता थी कि मोदी सरकार ने अपनी वैश्विक छवि गढ़ने के लिए देश की जनता को गौण समझते हुए 6करोड़ से अधिक डोज विदेशों को निर्यात कर दिए और बिना कोई योजना बनाये, बिना वैक्सिनों की उपलब्धता सुनिश्चित किये 1 मई से युवा वर्ग के वैक्सीनेशन की घोषणा की गई और आज स्थिति यह है कि मोदी सरकार ने युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने युवाओं की चिंता करते हुए 50लाख से अधिक वैक्सीन डोज के ऑर्डर दिए हैं जिनमे से केवल 1.5लाख डोज ही सरकार को मिल सकी है जिसमे छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण युवाओं का वैक्सीनेशन संभव नहीं है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने अंत्योदयकार्डधारियों को प्राथमिकता देते हुए उनके वैक्सीनेशन की पहल की थी तब भाजपा नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगी क्योंकि कोई भी भाजपा शासित राज्यों में अब तक 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं कर पाया है।

यदि भाजयुमो युवाओं की इतनी ही हितैषी है तो क्यों वह यह ब्लैक डे मोदी सरकार के खिलाफ नहीं मनाती?
क्यों मोदी सरकार के खिलाफ धरना देकर युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग नहीं करती ?
यदि भाजयुमो को युवाओं से इतना स्नेह है तो वह मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक डे नहीं ब्लैक वीक मनाएं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कंधे से कंधा मिला कर मोदी सरकार से युवाओं के हक की यह लड़ाई लड़ेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here