सत्तीगुड़ी चौक पर नगर कोतवाल को मिली अकेली अबोध बच्ची, बच्ची पर झपट रहे थे आवारा कुत्ते, टीआई और स्टाफ गाड़ी से उतार कर बच्ची को बचाये, बेपरवाह माता-पिता की खोज में लगे कोतवाली टीआई  

रायगढ़। आज दिनांक 10/05/2021 के शाम कोतवाली टीआई मनीष नागर, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और आरक्षक ललित प्रधान (थाना यातायात) शहर के पाइंट ड्यूटी चेक करते हुये टाऊन पेट्रोलिंग कर रहे थे । पेट्रोलिंग करते हुए करीब 4:30 बजे सत्तीगुड़ी चौक से आगे बढ़े तो देखे एक 2-3 साल की बच्ची गौशाला रोड तरफ से सत्तीगुड़ी चौक की ओर आ रही थी, घड़ी चौंक के पास 2, 3 आवारा कुत्ते बच्ची के पीछे थे । बच्ची कुत्तों से बचने दौड़ी तो कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े , जिसे देख कोतवाली टीआई नागर और स्टाफ तुंरत गाड़ी से नीचे उतरे और दौड़कर चिल्लाते हुए ईट, पत्थर उठाकर कुत्तों को डराये तो कुत्तें बच्ची को छोड़कर भागे । बच्ची से टीआई नागर उसका नाम पता पूछने पर सहमी बच्ची अपना रश्मि और पिता का नाम विनोद जिसे ऑटो चलाना बताई है । कोतवाली टीआई बच्ची को बिस्किट और चोकलेट देकर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर उसके घर का पता लगाते हुए उसके माता-पिता को ढूंढने पर बच्ची की नानी मिली जिनको बच्ची को सौंपा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here