रायगढ़। माह अक्टूबर 2019 में तत्कालीन थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पत्र को पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा संज्ञान में लेकर शिकायत पत्र की जांच तक निरीक्षक आशीष वासनिक को बिलासपुर आईजी कार्यालय अटैच किया गया तथा शिकायत पत्र की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को नियुक्त कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा निरीक्षक आशीष वासनिक के स्थान पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्रवंशी को थाना सरिया का कार्यभार देखने हेतु पदस्थ किया गया था । पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ द्वारा शिकायत जांच किया गया । शिकायत जांच प्रमाणित नहीं पाए जाने पर जांच संबंधी प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर की ओर प्रेषित किया गया, जिस पर आज दिनांक 03.12.19 को आईजीपी महोदय द्वारा आदेश जारी कर उक्त जांच नस्तीबद्ध करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक की संबद्धता आदेश निरस्त कर उन्हें उनके मूल तैनाती स्थल वापस किया गया है ।
