महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये रिमांड पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, ग्राम विश्वनाथपाली की घटना, ग्राम कोटवार व उसकी साथी है आरोपी 

रायगढ़। थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत ग्राम विश्वनाथपाली में आज दिनांक 16/07/2021 को मिली अज्ञात महिला की शिनाख्त पुलिस द्वारा की गई, जांच में ग्राम कोटवार व उसके साथी द्वारा महिला की गला घोंटकर हत्या करना पाये जाने से दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16/07/21 के सुबह करीब 08:45 बजे ग्राम विश्वनाथपाली का सरपंच मिथिलेश कुमार नायक थाना चक्रधरनगर में मर्ग इंटिमेशन चाक कराने सूचना दिया कि कल दिनांक 15/7/21 के रात्रि करीब 9:20 बजे इसके गांव का कोटवार निराकार चौहान इसे फोन कर बताया कि इसके घर में एक महिला की लाश पडी है । तब जाकर देखे एक महिला मरी पडी थी जिसके गले में एक गमछा बंधा हुआ है नाक से खून निकला था । कोटवार निराकार बताया कि महिला को कल शाम को रायगढ से अपने साथ लाया था । अज्ञात मृतिका की उम्र करीब 40-45 वर्ष है । सूचना पर मर्ग कायम कर थाने से थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के निर्देशन पर उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, उनि दिनेश बहिदार के हमराह आरक्षक विक्कु सिंह, चंद्र कुमार बंजारे, चुडामणी गुप्ता,विक्रम कुजूर घटनास्थल रवाना हुये । सरपंच तथा गांव के प्रमुख लोगों से पूछताछ में अज्ञात महिला की शिनाख्त पुसौर थानाक्षेत्र की रहने वाली ज्ञात हुआ । घटना को लेकर कोटवार की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर कड़ी पूछताछ करने पर कोटवार निराकार चौहान बताया कि दिनांक 15/07/21 के शाम महिला को अपने घर लाया था, शाम करीब 6:00 बजे निराकार चौहान अपने साथी पदमन खडिया को अपने घर बुलाया । उसी रात तीनों में झगड़ा विवाद हुआ तब निराकार चौहान और उसका साथी पदमन खडिया महिला के गले को गमछा में घोट कर हत्या कर दिये । चक्रधरनगर पुलिस दोनों आरोपी (1) निराकार चौहान पिता अंगद राम चौहान उम्र 59 वर्ष सा0 विश्वनाथपाली थाना चक्रधरनगर (2) पदमन खडिया पिता हिलो खडिया उम्र 50 वर्ष निवासी विश्वनाथपाली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर उनकी स्कूटी जप्त की गई है । आरोपियों को थाना चक्रधरनगर के अप.क्र. 417/2021 धारा 302, 34 IPC में आज गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here