रायपुर. महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला जारी है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजीव भवन रायपुर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने कहा, मोदी जी महंगाई कम करें या गद्दी छोड़े, क्योंकि मोदी सरकार जब से आई है कमर तोड़ महंगाई बढ़ी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि कर आम जनता के जेबों में डाका डाला है। महंगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं, कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने बड़ी संख्या जवान और बैरिकेड लगा रखे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया। महंगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा दिया।
