मोटर साइकिल चोरी के आरोप में जीजा-साला गिरफ्तार, दोनों आरोपियों से पांच चोरी की मोटर सायकलें बरामद, शहर के षड़ंगी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, पंचधारी बाइक चोरी कर छिपा रखे थे, नगर निगम से बाइक पार करते पकड़ाये

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस वाहन चोरी के माल मुल्जिम की सघन पतासाजी में जुटी है । थाना प्रभारी अपने मुखबिरों के साथ थाने के कुछ आरक्षकों को संदिग्धों की धरपकड़ में लगाया गया है । इसी क्रम में दिनांक 19/07/2021 को कोतवाली स्टाफ द्वारा एक बाइक चोर नगर निगम परिसर से बाइक चोरी कर उसके जीजा के घर ले जाते वक्त पकड़ा गया है कि सूचना दिया गया। आरोपी और उसके जीजा से चोरी की कुल 5 मोटर साइकिलें कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को दिनांक 19/07/2021 को सूचना मिली की जोगीडीपा का अनिकेत सारथी चोरी की एक बाइक अपने जीजा भक्त प्रहलाद उर्फ भक्तो सारथी निवासी ग्राम तिलगा थाना चक्रधरनगर के पास छोड़ने जा रहा है । थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना स्‍टाफ द्वारा संदेही अनिकेत सारथी को बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल क्रमांक CG 13- SA- 4968 के साथ पकड़े । संदेही अनिकेत सारथी से कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी अनिकेत सारथी अपने जीजा भक्त प्रह्लाद उर्फ भक्तों के साथ नगर निगम परिसर से बाइक चोरी के अलावा शहर के चांदमारी षड़ंगी कॉलोनी से एक नीला एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल CG 13-Z-9423 तथा रेलवे स्टेशन से एक लाल रंग की सीडी डॉन मोटरसाइकिल एवं पंचधारी घाट से एक लाल रंग की कावासाकी बजाज व लाल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी कर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखना बताये । आरोपियों की निशांदेही पर चोरी की पांच नग मोटरसाइकिलें कीमती करीब ₹65,000 का बरामद किया गया है । आरोपियों से जब्त दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स CG 13-Z-9423 एवं बजाज डिस्कव्हर मोटर सायकल क्रमांक CG 13- SA- 4968 के संबंध में थाना कोतवाली में क्रमश: अपराध क्रमांक 806, 1023/2021 धारा 379 आईपीसी दर्ज है, आरोपियों से बरामद इन दो बाइक की अपराध में बजाफ्ता सुमार किया गया है । शेष बरामद तीन मोटरसाइकिल के संबंध में आरोपी 1- अनिकेत सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी जोगीडीपा रायगढ़ 2- भक्त प्रहलाद उर्फ भक्तो सारथी पिता स्व. त्रिनाथ सारथी उम्र 32 साल निवासी ग्राम तिलगा थाना चक्रधरनगर इस्तगासा क्रमांक 32/2021 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में आरोपियों की निशानदेही पर कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक सुकलाल सिदार, आरक्षक हेमप्रकाश सोन, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक एवं पुष्पेन्द्र जाटवर चोरी की बाइक पतरापाली,तिलगा भगोरा एवं रायगढ़ शहर से बरामद किया गया है । दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here