विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से मिट्ठूमुड़ा तालाब का होगा जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की विधायक की मांग पूरी

रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से रायगढ़ मिट्ठूमुड़ा तालाब का जीर्णोद्धार होगा। विधायक की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए मिट्ठूमुड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। इसके आधार पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने 61 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण हो जाने से केवल मिट्ठूमुड़ा ही नहीं बल्कि आसपास के मोहल्लेवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा और लंबे समय से उनके द्वारा देखे गये सपने साकार होंगे।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के प्रमुख तालाबों में से एक मिट्ठूमुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार की मांग मोहल्लेवासियों द्वारा की गयी थी। इस क्षेत्र के लोगों ने शहर विधायक प्रकाश नायक से ज्ञापन सौंपकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। विधायक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायगढ़ प्रवास के दौरान इसकी मांग रखी थी। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। कुछ माह पहले इस घोषणा के बाद पिछले दिनों छ.ग. के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 61 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक प्रकाश नायक ने इसके लिए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। विधायक ने बताया की जल्द ही मिट्ठूमुड़ा के इस तालाब का सौंदर्यीकरण होगा और यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here