सगे बेटे ने तोड़ा पिता का भरोसा.. पिता से छल कर पुत्र अपने पिता के खाते से लाखों रूपये दूसरे खाता में किया ट्रांसफर  .. पुत्र व अन्य व्यक्तियों पर चक्रधरनगर थाने में एफआईआर, अन्य लोगों के संलिप्तता की जांच जारी.. पढ़े क्या है पूरा मामला

रायगढ़। दिनांक 10/08/2021 को थाना चक्रधरनगर में ग्राम रेगड़ा निवासी हरिशंकर पटेल (उम्र 45 वर्ष) द्वारा उसके पुत्र ‍विकास पटेल, गगन चौधरी व अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी कर उसके खाते से 37,64,436 रूपये का आहरण किये जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

पीड़ित बताया कि वर्ष 2017-2018 में कृषि भूमि का रेल्वे लाईन भू-अर्जन होने से जमीन का मुआवजा राशि 47,62,436 रूपये का चेक प्राप्त हुआ था जिसे ADB SBI के बचत खाता जमा किया था , जिसमें 10 लाख रूपये सावधि खाता में जमा किया, जिसके पश्चात खाते में 37,64,436 रूपये शेष था । अपने खाते का एटीएम कार्ड एवं चेक बुक जारी करवाया था खाता खोलवाते समय पुत्र विकास पटेल भी साथ था जिसे एटीएम कार्ड का पिन कोड मालूम था । करीब 5-6 माह बाद पता चला कि विकास एटीएम कार्ड का उपयोग कर गगन चौधरी साकिन बनसिंया के खाते मे 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया है । तब गगन चौधरी के कहने पर 10 लाख रूपये जमा कर दिया था बताया । उसके बाद अपना एटीएम कार्ड बंद कर दिया और दूसरा एटीएम कार्ड जारी करवाया था जो मेरे पास है । कुछ दिन पहले अपने पासबुक इंद्राज कराने बैंक गया तब पता चला कि खाते में मात्र 254 रूपये बचा है । बैंक से जानकारी लेने से पता चला कि खाते से एटीएम कार्ड , मोबाइल नंबर के जरिये 37,64,436 रूपये आहरण हो गया है जो आहरण कैश में और गगन चौधरी तथा कई लोगों के खाते में ट्रांसफर हुआ है । बैंक में लडके विकास का मोबाइल नंबर दिया था, उसी मोबाइल नंबर से आनलाईन ट्रांसफर हुआ है । विकास पटेल, गगन चौधरी के साथ अन्य लोग मिलकर खाते से 37,64,436 रूपये बिना जानकारी के आहरण कर धोखाधडी करने की शिकायत पर आरोपी विकास पटेल, गगन चौधरी व अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 456/2021 धारा 420,34 IPC दर्ज कर चक्रधरनगर पुलिस हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here