जब जशपुर में CM भूपेश बघेल मिले रमन से, हैलीकाप्टर और जहाज़ देखने आया था नन्हा रमन, मुलाक़ात हो गई मुख्यमंत्री भूपेश से

जशपुर,6 दिसंबर 2019। झारखंड से लौटते वक्त एक दिलचस्प वाक़या आगडीग हवाई पट्टी पर हुआ जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाक़ात रमन से हो गई। सूबे की सियासत में रमन और भूपेश ये नाम किनके हैं और रिश्ते कैसे हैं यह बतलाने की शायद ही किसी को जरुरत हो,लेकिन यह मुलाक़ात ठहाकों से भरी रही।
झारखंड से लौटकर दिल्ली जाते वक्त जशपुर हवाई पट्टी पर कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रुके। तभी सीएम भूपेश बघेल की नज़र हैलीकाप्टर और हवाई जहाज़ देखने पहुँचे बच्चों पर पड़ी तो वे उनतक पहुँचे और उनसे बात करने लगे।

तभी एक बच्चे ने उनका तब ध्यान खींच लिया जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस बच्चे का नाम पूछा, बच्चे ने मस्ती में अपना नाम बताया.. “मोर नाम रमन है” सीएम भूपेश ने उसके बाद दो बार और पूछा, दोनों बार बच्चे ने बाल सुलभ अंदाज में कहा “ अरे रमन नाम है न मोर.. रमन.. रमन”

सीएम भूपेश बच्चे को छेड़ रहे थे.. और जिस अंदाज में उसने बोला.. उसके बाद सभी ठहाका लगाने लगे। बच्चा बेचारा समझ नहीं पाया कि .. आख़िर हुआ क्या है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here