रायगढ़। केन्द्र सरकार द्वारा 01 जून से अनलॉक वन (लॉक डाउन 5.0) को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है । अनलॉक वन के सात दिन बाद आज 8 जून से अनलॉक वन के दूसरे फेज की शुरूवात हो रही है । कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव के रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता का कार्य एक साथ चलाया जा रहा है । आज शहर एवं सभी तहसील अन्तर्गत थाना प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ के साथ नगर निगम, नगर पंचायत अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मिलकर दुकानों को चेक किया गया एवं बगैर मास्क/फेस कवर के घूमते पाए गये लोगों पर चालानी कार्यवाही कराई गई है ।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर एवं नगर निगम स्टाफ द्वारा क्षेत्र में एक बार फिर सोशल/फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने , सेनेटाइजर का उपयोग कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया, इस दौरान 23 दुकानदार नियमों की अनदेखी करते पाये गये जिन पर 9,100 रूपये का जुर्माना निगम द्वारा वसूला गया है ।
थाना सरिया प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 08/06/2020 को नगर पंचायत सरिया के CMO एवं स्टाफ के साथ नगर पंचायत सरिया में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 04 दुकानदारों पर 500-500 रूपये जुर्माना एवं चेतवानी एवं बिना मास्क लगाये 43 व्यक्तियों पर 100 रूपये का अर्थदण्ड कर चालानी कार्यवाही कर चालान काटा गया है ।
खरसिया शहर में खरसिया पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा टाउन में पेट्रोलिंग कर बिना मास्क पर 52 व्यक्तियों में चालानी कार्यवाही तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले 04 दुकान पर चालानी कार्यवाही की गई है।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ अन्तर्गत थाना प्रभारी धरमजगढ़ एवं स्टाफ द्वारा बगैर मास्क के घूम रहे 12 लोगों को चालान किया गया है । सभी क्षेत्रों में यह कार्यवाही लगातार जारी है ।
