बालिका से शादी का ढोंग कर शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक गया जेल

रायगढ़।  दिनांक 06.03.2020 को थाना कोतवाली में 17 वर्षीय बालिका द्वारा श्वेत कुमार साहू नाम के युवक द्वारा शादी करने का ढोंग कर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता बताई कि स्थानीय दुकान में सेल्स गर्ल का काम करती है । दिनांक 20.02.2020 को पहली बार इसके मोबाइल पर श्वेत कुमार साहू कॉल कर बातचीत किया था । श्वेत कुमार साहू को पहचानती थी । दूसरे दिन श्वेत कुमार साहू ढिमरापुर चौक के पास बालिका से मिला और प्रेम प्रसंग की बातें करने लगा उसके बाद लगातार मोबाइल से बातचीत करता था ।दिनांक 28.02.2020 को श्वेत कुमार साहू बालिका को शादी करूंगा कहकर अपने परिचित के घर कोरबा ले गया । जहां अपने परिचितों के साथ उसे डोंगरगढ़ ले जाकर सिंदूर, मंगलसूत्र पहना कर शादी किया हूं कहकर लॉज में शारीरिक संबंध बनाया और नागपुर घुमा फिरा कर वापस रायगढ़ ले आया। रायगढ़ स्टेशन में श्वेत कुमार साहू के परिजन मिले जिनके सामने श्वेत कुमार साहू बालिका को साथ ले जाने से मना कर स्टेशन के पास छोड़कर चला गया । बालिका द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताएं कि डोंगरगढ़ लाज के पहले दिनांक 23.02.2020 को श्वेत कुमार साहू उर्दना के आगे जंगल में ले जाकर बलात संभोग किया था । बालिका के रिपोर्ट पर श्वेत कुमार साहू पिता सनातन साहु उम्र 20 वर्ष कबीर चौक पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 226/2020 धारा 376 IPC , 4 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को  आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here