रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन, गृह(पुलिस) विभाग, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर द्वारा 30/06/2021 को भारतीय पुलिस सेवा/राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी की गई थी । आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक जिला-कोरबा श्री अभिषेक मीणा को पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला-कोरिया नवीन पदस्थापना की गई है । आदेश के पालन में आज दोपहर सड़क मार्ग से एसपी अभिषेक मीणा रायगढ़ पहुंचे ।
कार्यालय में सशस्त्र जवानों द्वारा एसपी श्री मीणा को सलामी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एसपी संतोष सिंह द्वारा रायगढ़ एसपी का चार्ज एसपी अभिषेक मीणा को विधिवत सौंपा गया । कल दिनांक 02/07/2021 को एसपी संतोष कुमार सिंह को जिला पुलिस द्वारा ससम्मान जिले से विदाई दी गई थी । नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा कार्यालयीन स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत, भेंट किया गया, जिसके बाद एसपी श्री मीणा मीडिया साथियों से रूबरू होकर अपना विजन बताये ।
