8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस की दूसरे दिन भी अवैध शराब पर कार्रवाई….

रायगढ़ । आज दिनांक 04.01.2022 के दोपहर थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति गेरवानी से पैदल फुटहापुल रास्ते से उज्जलपुर तरफ अवैध शराब लेकर जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से तराईमाल, गेरवानी की ओर पेट्रोलिग पर रवाना हुए थाने के सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, हमराह आरक्षक आदिकंद प्रधान, खेमलाल चौहान, विरेन्द्र कंवर, भगवती प्रसाद रत्नाकर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम गेरवानी मेन रोड फुटहापुल के पास जाकर नाकेबंदी किया गया । तभी पुलिस टीम को गेरवानी की ओर से पैदल कंधे में एक बोरी में लेकर आ रहे व्यक्ति को रोककर चेक किया गया । बोरी अंदर एक पीला रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरिकेन में भरी हुई करीब 08 लीटर महुआ शराब मिला, पूछताछ करने पर आरोपी अपना नाम गणेश राम अगरिया पिता रोहितराम अगरिया उम्र 28 साल निवासी गेरवानी अगरिया पारा थाना पूंजीपथरा का बताया जिस पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा कल भी ग्राम उज्जवलपुर में अवैध शराब की कार्यवाही कर 15 लीटर महुआ शराब महिला से जप्त कर कार्यवाही किया गया था ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here