जिले में 29975 घरों का एक्टिव सर्वेलेंस पूर्ण, जिले में अन्य राज्यों से आये 6412 में से 2034 यात्री होम आईसोलेशन में, जिले में आज तक कोई भी कोरोना के पाजिटिव मरीज नहीं, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग

रायगढ़, 19 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से कुल 213 यात्री आये हैं जिसमें सेे 209 यात्रियों का होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 4 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इनके घरों के आस-पास 50 घरों का कम्यूनिटी सर्वेलेंस किया गया है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है।

जिले में अन्य राज्य से अब तक कुल 6412 यात्री आये हैं जिसमें से 4378 यात्रियों का होम आईसोलेशन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 2034 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 144 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 134 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। शेष 8 का रिपोर्ट अप्राप्त है। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है एवं आज दिनांक तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटीव मरीज नहीं है।

10 मार्च के बाद प्रभावित अन्य राज्यों से आए 1425 व्यक्तियों का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव सर्वेलेंस किया जा रहा है। अब तक कुल 29975 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया। सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है। कोरबा व कटघोरा से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन में रखकर प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है आवश्यकता पडऩे पर सैम्पल लिया जावेगा।

जिले से एसएआरआई एण्ड आईएलआई के 60 सेम्पल कुल टेस्टिंग जांच हेतु भेजा जाना है। जिसके लिए समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लीनिक से जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here