रायगढ़। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने नोवल कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया यदि कोई व्यक्ति जिसने 1 फरवरी 2020 के बाद चीन व अन्य कोरोना प्रभावित देशों में यात्रा की है और उसमें बुखार, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, जुकाम, सीने में जकडऩ, खांसी, सिरदर्द, निमोनिया जैसे लक्षण पाये जाते है तो तत्काल शासकीय जिला चिकित्सालय में संपर्क कर अपना इलाज कराये। आगे उन्होंने बताया कि
कोरोना वायरस कैसे फैलता है-
संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने या खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह व नाक को छूने से फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए-क्या करें
अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छीकनें और खांसने के दौरान अपना मुंह ढ़के, जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन और बहते पानी से धोएं, प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें एवं अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर से मिले।
क्या न करें
यदि आपको खांसी या बुखार हो तो किसी से संपर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे अथवा अधपके मांस के सेवन से बचें, खेतों की यात्रा जीवित पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किए जाने वाले स्थलों पर न जाएं।
अधिक जानकारी के लिए शासकीय जिला चिकित्साल से अथवा राज्य सर्वेलेंस इकाई के दूरभाष नंबर 0771-2235091, 9713373165 या टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते है।
