रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, जिसका रायगढ़ के जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने जनता से यह भी अपील की थी कि जो लोग कोरोना वायरस जैसी आपदा में काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए अपने घरों के बाहर खड़े होकर ताली और थाली बजाएं. लोगों ने इसका भी जमकर समर्थन किया।
कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाते हुए रिहाइशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग घर की बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजा उन जवानों की हौसला अफजाई की, जो कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से ताली और थाली बजाकर कोरोना को भगाने में लगे डॉक्टरों और जनता की सुरक्षा में लगी पुलिस व अधिकारियों का धन्यवाद देने की अपील की थी। शाम पांच बजते ही शहर के साथ नगरों, कस्बों और गांवों में लोग छतों पर निकल आए। जोर जोर तालियां और थाली बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा लोगों ने घंटे, शंख और झमरू भी बजाया।
