रायगढ़ कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर आज शाम 4 बजे जिला कांग्रेस भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आधार स्तंभ रहे अहमद पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने इसे कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ने श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक थे उनके जाने से कांग्रेस का एक स्तंभ गिर गया है कांग्रेस में उनका एक आला मुकाम रहा अहमद पटेल सच्चे, निष्ठावान,कुशल राजनीतिज्ञ रहे। उन्होंने मूल्यों की राजनीति की। उनके निधन से कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति हुई है। श्रंद्धाजलि को आगे संबोधित करते हुए रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल ने कांग्रेस की ही नहीं, बल्कि समाज की पूरे मनोयोग से सेवा की। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
आज की श्रंद्धाजलि सभा मे मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, जिला कांग्रेस महामंत्री विकास शर्मा,दयाराम धुर्वे,विकास ठेठवार,राकेश पाण्डेय,रमेश भगत,उपेन्द्र सिंह,सौरभ अग्रवाल,अमृत काटजू,गोपाल मेहर,आशीष शर्मा,विकास बोहिदार,राजू बोहिदार,वीरू गुप्ता,महेंद्र यादव,राहुल सिंह,राजकमल अग्रवाल,सोनू पुरोहित,घासीदास महंत आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे उक्तशाय की जानकारी रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी
