सरिया की घटना निंदनीय आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने वाली आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन ने किया इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का विरोध -शेख अतहर हुसैन

सरिया में एक मुस्लिम परिवार के द्वारा घर के ऊपर पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले ने मुस्लिमों को शर्मसार होना पड़ रहा हैं। आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन रायगढ़ के अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि जो भी दोषी है इसकी निष्पक्षता से जांचकर भारतीय कानून के अनुसार कार्यवाई की जाए।

हमारे शांत और आपसी भाईचारे वाले जिले व प्रदेश के मुस्लिम समाज इस घटना के बाद से स्वयं को शर्मिंदगी महसूस कर रहा है। हमारे यहां धर्म के नाम पर इस तरह की हरकत को न कभी बर्दाश्त किया गया है और न ही इसे बर्दाश्त किया जा सकता है। जहां मुस्लिम व गैर मुस्लिम सभी आपसी भाईचारे के साथ रहते चले आ रहे हैं। लेकिन सरिया के एक मुस्लिम परिवार की एक कृत्य ने हम सबको शर्मसार कर दिया है। आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन इस घटना को शर्मसार करने वाला बताया और पुलिस प्रशासन इसमें निष्पक्ष जांच करे और इसमें दोषी व्यक्ति को विधि सम्मत सजा दे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here