रायपुर 20 नवंबर 2019। आखिर कार अंजली जैन सखी सेंटर से रिहाई दे दी गयी है। अंजली जैन की रिहाई नौ महीने बाद दी गयी हैं। अंजली जैन को रिहा करने से पहले सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किये गये थे, सखी सेंटर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था साथ ही 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया था। रिहाई होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुये अंजली जैन ने पिता से अपनी जान का खतरा बताया है।
इसके साथ ही अंजली जैन ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने अपने पिता से खतरे की बात कही है। अंजली ने कहा कि मैं अपने परिवार वालों से अपील करना चाहती हूं कि जो कुछ हुआ वे उसे स्वीकार कर लें। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने पिता से रिश्ता नहीं तोड़ेंगी और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगी।
