Apple Watch Series 7 की बिक्री भारत में शुरू, आइए जानते हैं वॉच की कीमत और बाकी डिटेल

नई दिल्ली, Apple Watch Series 7 की बिक्री भारत में आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. नई ऐपल वॉच को पिछले महीने iPhone 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. इसे 41mm और 45mm साइज ऑप्शन्स में पेश किया गया है. आइए जानते हैं वॉच की कीमत और बाकी डिटेल.

Apple Watch Series 7 के GPS + एल्युमिनियम केस + 41mm वेरिएंट की कीमत 41,900 रुपये रखी गई है. वहीं, GPS + Cellular + एल्युमिनियम केस + 41mm वेरिएंट की कीमत 50,900 रुपये रखी गई है. इसी तरह GPS + 45mm वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये और GPS + Cellular + 45mm वेरिएंट की कीमत 53,900 रुपये तय की गई है.

इसी तरह Apple Watch Series 7 के स्टेनलेस स्टील केस में स्पोर्ट बैंड की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये और स्टेनलेस स्टील केस में मिलानी लूप स्ट्रैप की शुरुआती कीमत 73,900 रुपये रखी गई है. वहीं, ग्राहक Apple Watch Series 7 को टाइटेनियम केस में लेदर लिंक स्ट्रैप के साथ 83,900 रुपये में खरीद पाएंगे. ये जानकारियां ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर दी गईं हैं.

Apple Watch Series 7 की बिक्री सभी ऐपल ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस से की जा रही है. चुनिंदा ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर्स Apple Watch Series 7 को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये तक कैशबैक दे रहे हैं. कुछ स्टोर्स मौजूदा ऐपल वॉच यूजर्स को 9,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहे हैं.

Apple Watch Series 7 के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच सीरीज में नया ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.7mm थिन बेजल्स हैं और इन्हें 41mm और 54mm साइज ऑप्शन्स में पेश किया गया है. वॉच डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP6X रेटेड है और इसमें WR50 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है. नई Apple Watch watchOS 8 पर चलती है औऱ इसमें नया QWERTY कीबोर्ड भी दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 18 घंटे की बैटरी लाइफ भी दी गई है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here