रायगढ़. जिले में सोमवार को सरकारी काम काज शुरू कर दिया गया। अपने लंबित कामों को पूरा करने लोगों की भीड़ कलेक्टर ऑफिस पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा लोग पास बनवाने पहुंचे थे। इस पास की मदद से लोग जिले से बाहर जा सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और अन्य कारणों की वजहों से बड़ी तादाद में बाहर जाना चाहते हैं। भीड़ बढ़ी तो ना ही लोगों के काम पूरे हुए और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सका।
जिले में एक ही अधिकारी को पास जारी करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। पास के लिए हर दिन सैंकड़ों आवेदन पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोगों को तत्काल कहीं पहुंचना है, मगर आवेदन पर मंजूरी मिलने में देर हो रही है। इसके अलावा लोगों को सही जानकारी भी पास बनवाने को लेकर नहीं दी जा रही है। जिले के दूर-दराज इलाकों से आने वाले लोग यहां काफी परेशान हुए। अधिकारी जल्द ही व्यवस्था में सुधार की बात कर रहे हैं।
