महिलाओं एवं नाबालिकों पर घटित अपराधों से बचाव के लिये जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस महिला रक्षा टीम का जूटमिल क्षेत्र के वार्ड एवं हाट, बाजार में जागरूकता कार्यक्रम,  बच्चों एवं अभिभावकों को दी गई अवांछनीय अपराधों से बचाव की जानकारी  

रायगढ़। जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, महिला समूह, गांव की बस्तियों एवं शहर के वार्डों में जाकर महिलाओं एवं बच्चों को लैंगिक, घरेलू हिंसा, गुड टच बैड टच, सेल्फ डिफेंस, महिला-बच्चों के अधिकार एवं कानूनी सहायता आदि के संबंध में जागरूक करने का कार्य अच्छी रफ्तार में था कि कोरोना की वजह से इसमें विराम लग गया ।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष सिंह द्वारा पुन: पुलिस महिला रक्षा टीम को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किये हैं । उनके द्वारा रक्षा टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जब तक शिक्षण संस्थान पूर्वानुसार संचालित न हो तब तक रक्षा टीम वार्डों, बाजार एवं प्रमुख चौक-चौराहों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें ।

निर्देशों के तहत पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूवात पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र से की गई है । आज रक्षा टीम द्वारा जूटमिल के मिट्ठूमुड़ा, जेलपारा, दुर्गा चौक, ईरानी मोहल्ला, बजरंगपारा तथा जूटमिल के प्रमुख चौंक एवं बाजार में बच्चों तथा उनके पालकों को लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा के बारे में बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम में रक्षा टीम प्रभारी श्रीमति मंजू मिश्रा द्वारा विशेष कर छोटे बच्चों को “गुड टच-बैड टच” के बारे में डेमो देकर बताया गया और बिना डरे इन बातों की जानकारी पालकों या फिर डॉयल 112 को कॉल कर देने को कहा गया है । अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई एवं बताया गया कि इन दिनों बच्चों को सोशल मीडिया एवं ऑन लाइन चैटिंग पर असामाजिक तत्व बच्चों को गुमराह कर रहे हैं इसलिये बच्चों को मोबाइल पर अंजान व्यक्ति के सम्पर्क में न आने दें, उनका विशेष ध्यान रखा जावे । इस दौरान लोगों को कोई भी अप्रिय घटना एवं सहायता के लिये मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112 एवम 100 की जानकारी दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here