अयोध्या, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है. इससे पहले उन्हें अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नृत्य गोपाल दास को यूरिन इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है. .
अयोध्या जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नृत्य गोपाल दास की जांच की. लेकिन आराम ना मिलने के चलते उन्हें अब लखनऊ मेदांता ले जाया जा रहा है. नृत्य गोपाल दास 83 साल के हैं. नवंबर 2019 में अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया था.
पिछले साल नवंबर में भी हुए थे भर्ती
ये पहला मौका नहीं है, जब नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका ऑपरेशन किया गया था.
दरअसल, गोपाल दास की जांच के बाद उनके फेफड़ों में खून के थक्के मिले थे. फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के होने से महंत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. खून के थक्के गलाने के लिए महंत नृत्य गोपाल दास का ऑपरेशन किया गया था.
डॉक्टरों ने बताया था कि नृत्य गोपाल दास के गुर्दे काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उनके शरीर में यूरीन नहीं बन रहा था. यूरीन संबंधी समस्या को सुधारने के लिए नेफ्रोलॉजी के डॉक्टरों ने उनकी डायलिसिस की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इससे पहले सितंबर में महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमण से उबरे थे.
