रायगढ़, 13 जुलाई2021/ स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम रायगढ़ प्रवास के दौरान 15 जुलाई को जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण एवं ऑफलाईन कक्षा का अवलोकन करेंगे। इस दौराने वे जिले के अभिनव पहल उमंग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह के प्रभावी निर्देशन व डीईओ श्री आर.पी.आदित्य एवं डीएमसी श्री रमेश देवांगन के मार्गदर्शन में जिले में क्रियान्वित हो रहे शिक्षा विभाग के विभिन्न आयामों एवं गतिविधियों के आकलन, मूल्यांकन सहित उपलब्धियों के प्रदर्शन हेतु शिक्षा के नवाचार के रूप में आयोजित किए जा रहे बालमेला उमंग कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड स्तर एवं संकुल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा विभाग रायगढ़ द्वारा वर्तमान सत्र के बीते एक माह में संचालित एवं क्रियान्वित हो रहे शिक्षा के विभिन्न आयाम एवं गतिविधियों के प्रदर्शन हेतु जिले के सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा विकास खंडों के चिन्हित विद्यालयों में बाल मेला उमंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न स्टालों के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम 15 जुलाई को जिले के विभिन्न विकास खंडों के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला पटेलपाली रायगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतला पुसौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकबीरा सारंगढ़ तथा रायगढ़ के शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित बाल मेला उमंग का निरीक्षण करेंगे। 16 जुलाई को शेष अन्य विकास खंडों व सभी संकुलों में बाल मेला उमंग का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने अपनी उपलब्धियों के आकलन, मूल्यांकन व प्रदर्शन सहित कोविड काल में बच्चों एवं पालकों में शिक्षा के प्रति रुचि व रुझान बनाए रखने हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय के चिन्हित विद्यालय में विकासखंड स्तरीय उमंग कार्यक्रम एवं जिले के सभी 348 संकुल में भी उमंग कार्यक्रम बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से शिक्षा विभाग, शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के प्रदर्शन के साथ बच्चों को शिक्षा संबंधी विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी करने जा रहा है।
