ओडिसा से बाईक में गांजा ला रहे युवक को जुटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से डिस्कवर बाईक और 6 किलो 225 ग्राम गांजा जप्त, मोटर सायकल पर गांजा लाते महिला-पुरूष को बरमकेला पुलिस ने पकड़ा 

रायगढ़। दिनांक 13/07/2020 के शाम चौकी प्रभारी जुटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला को मु‍खबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति डिस्कवर मोटर सायकल में अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कनकतुरा (उडिसा) से लेकर रायगढ की ओर लेकर आ रहा है ।
सूचना पर टी.आई. अमित शुक्ला, उप निरीक्षक थानूराम नायक एवं हमराह स्टाफ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर संदिग्ध बाईक का आने का इंतजार किये । शाम करीब 16:30 बजे डिस्कवर मोटर सायकल क्रमांक OD-23-A-9456 में आ रहे युवक को उनि थानूराम नायक एवं हमराह स्टाफ की टीम द्वारा गुडगहन जाने वाले रोड पर रोका गया एवं उसकी विधिवत तलाशी ली गई । युवक के पास से एक बैग अंदर 03 बंडल मादक प्रदार्थ गांजा जुमला 06 किलो 225 ग्राम कीमती 30,000 रूपये का मिला । युवक ने अपना नाम देवराज सिदार पिता स्व0 श्यामलाल उम्र 22 वर्ष ग्राम कनकतुरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा उडिसा बताया जिससे उसकी बाईक एवं गांजा जप्त कर चौकी जुटमिल (थाना कोतवाली) में धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 13.07.2020 के दोपहर बरमकेला पुलिस द्वारा झनकपुर चौक पर आरोपी (1) राजू बरेठा ऊर्फ रमाकांत बरेठा पिता कार्तिकराम बरेठा उम्र 36 वर्ष (2) श्रीमती फुलबाई मिरी पति तीजराम मिरी उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी रेंजरपारा सारंगढ थाना सारंगढ को पकड़े । दोनों को प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 13 AB 8279 में ग्राम नावापारा तरफ से सारंगढ गांजा परिवहन करते समय रेड कर पकड़ा गया है । आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा वजन 750 ग्राम कीमती 6,000 रूपये एवं उनकी बाईक जप्त की गई है । दोनों पर थाना बरमकेला में धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here