Bharat Jodo Yatra : एमपी के मोरटक्का गांव से शुरू हुई यात्रा, CM बघेल समेत कई नेता होंगे शामिल, आंबेडकर की जन्मस्थली पर होगी सभा

रायपुर. मध्यप्रदेश के मोरटक्का गांव से राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज शुरू हो गई है. यात्रा में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार तीसरे दिन अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और अन्य नेताओं के साथ शामिल हुई है. भारत जोड़ो यात्रा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के अन्य नेता भी शामिल होंगे.

सीएम बघेल दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे. दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री खरगोन पहुंचेंगे और दोपहर साढ़े 3 बजे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ की मिट्टी और 7 नदियों का पानी लेकर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 334 नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.

आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देंगे श्रद्धांजलि
भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में आज चैथा दिन है और आज संविधान दिवस होने के चलते राहुल गांधी आंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. राहुल यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इस सभा में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल भी महू में बाबा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि समर्पित कर सभा को भी संबोधित करेंगे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here