भिलाई. रविवार 24 मई को बंगाल जा रहे श्रमिक अब्बु की मौत भिलाई के चरोदा के पास हो गई थी। मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी। भिलाई 3 थाना क्षेत्र में जब वह बस के जरिए पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। चक्कर आने लगे उसे उल्टियां भी हुई और अचानक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके साथ सफर कर रहे 5 परिजन को रोका था। अब सभी को आईसोलेशन में भेजा गया है।
राजनांदगांव में भी मौत महाराष्ट्र की दिशा से आने वाले एक वृद्ध की मंगलवार की दोपहर बागनदी बॉर्डर पर मौत हो गई। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजन की मानें तो वे डायबिटीज के मरीज थे। महाराष्ट्र की बस से उनका परिवार बागनदी तक तो पहुंच गया लेकिन बॉर्डर पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम सपत उल्ला बताया जा रहा है। मृतक का सैंपल एम्स भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। सीएमओ डॉ.मिथलेश चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
