रायगढ़। 1 मई की शाम थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा सोड़का सरायपाली जंगल में जुआ फड पर रेड किया गया । कुछ जुआरी पुलिस के आने की भनक पाकर जुआ फड से भाग गए थे । मौके पर सारंगढ़ पुलिस ने 06 व्यक्तियों को पकड़े, जिनके पास एवं फड से 47 हजार रूपये बरामद किया गया है । जुआ फड के पास लावारिश हालत में खड़े 11 मोटर सायकलों को पुलिस ने पिकअप में लोडकर थाने लायी है, जिनमें कुछ वाहन पकड़े गये जुआरियों के हैं तथा कुछ वाहन सम्भवत: जुआ फड से भागने वालों के हैं । आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
पकड़ये गये आरोपी में हेमलाल चंद्रा पिता उदय राम चंद्रा उम्र 58 साल निवासी रामपुर थाना कोसिर, मनोज देवांगन पिता हरि शरण देवांगन उम्र 30 साल निवासी सरपटिया पारा सारंगढ़, संतोष जगत पिता रामायण जगत उम्र 34 साल निवासी रेंजर पारा सारंगढ़, राजकुमार चंद्रा पिता जेठलाल चंद्रा उम्र 42 साल निवासी भंवरपुर थाना कोसिर, संजय आजगल्ले उर्फ गुड्डू पिता झाडूराम अजगले उम्र 26 साल निवासी रेंजर पारा सारंगढ़, अनूप भारद्वाज पिता धनाऊ भारद्वाज उम्र 34 साल निवासी चंदई थाना सारंगढ.
