धमतरी में कार और ट्रेलर की टक्कर, महिला और उसके देवर की मौत; पति, बच्चे और चालक की हालत गंभीर

अर्जुनी क्षेत्र में गागरा पुल के पास हुआ हादसा, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बचेली निवासी एनएमडीसी कर्मचारी अपने परिवार के साथ रायपुर से जा रहा था जगदलपुर

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुरुवार सुबह ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला और उसके देवर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एनएमडीसी कर्मचारी, उसका डेढ़ वर्षीय बच्चा और कार चालक शामिल है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बचेली, दंतेवाड़ा निवासी एनएमडीसी कर्मचारी रमानी हलदर कार से अपनी पत्नी बेबी हलदर (30), डेढ़ वर्षीय बेटे रौनक हलदर और चचेरे भाई अनिल बनिक के साथ रायपुर से जगदलपुर जा रहे थे। कार उनका चालक रायपुर निवासी हेमराज यादव चला रहा था। अर्जुनी क्षेत्र के गागरा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इसमें बेबी हलदर और अनिल बनिक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालत में सुधार होने पर घटना को लेकर स्पष्ट हो सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here