सभापति जयंत ने ‘एक रक्षासूत्र मॉस्क अभियान को सराहा, जनजागरूकता के महाअभियान को आत्मसात करने जनता से की अपील

रायगढ़। लॉकडाउन से लेकर अब तक रायगढ़ पुलिस लगातार कोरोना के प्रति जिलेवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । वर्तमान में अन्य राज्यों के साथ ही जिले में कोविड पॉजिटिव की संख्या में ईजाफा हुआ है। बढते संक्रमण से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने, मास्क की अनिवार्यता को घर-घर तक पहुंचाने के लिये एक अनोखी मुहिम जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में रायगढ़ पुलिस ने इस रक्षाबंधन के अवसर पर ‘एक रक्षासूत्र मास्क काÓ मुहिम चलाया है जिसकी सभी वर्ग के लोगों ने काफी सराहना की और इस मुहिम से जुड़कर आगे बढ़ाने में आगे आ रहें हैं।

इस मुहिम की पूरे जिलें में चहुँओर प्रशंसा हो रही है और हर कोई इसमें सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ के लोकप्रिय जनप्रतिधि नगर निगम के सभापति जयन्त ठेठवार और नगर कोतवाल एस एन सिंह की बीच मुलाकात हुई तो ‘एक रक्षासूत्र मास्क काÓ अभियान के विषय में चर्चा न हो ये कैसे संभव है। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जन अभियान की पूरे जिले में रंग चढ़ा हुआ है। रायगढ़ पुलिस के सभी थानों के कोतवाल इस मुहिम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी विषय मे टी आई एस एन सिंह ने हमें बताया कि एक रक्षासूत्र मास्क का अभियान के तहत 10 लाख से अधिक मास्क वितरित करने की संभावना है। एकत्रित किये जा रहे मास्क को जनसहयोग के माध्यम रक्षाबंधन के दिन जिले के सभी थानेदारों को व पुलिसकर्मियों को जनसहयोग के माध्यम से मास्क वितरित करने है ताकि कोरोना से बचाव में मास्क की उपयोगिता को हम सभी जिले वासियों को बता सकें। कोरोना काल में जनजागरूकता हेतू पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व व दिशा निर्देशन में इस अभियान की शुरुआत की गयी है और ‘एक रक्षा सूत्र मास्क काÓ अभियान को जिले के हर वर्ग से सराहना एवं सहयोग मिल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here