छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे ने साथियों के साथ दिल्ली में आयोजित भारतीय युवा कांग्रेस के ” संसद भवन घेराव ” में लिया भाग .. छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव आशीष गोयल जी रहे विशेष रूप से उपस्थित

रायगढ़। 5 अगस्त को पेगासस जासूसी कांड महंगाई और कृषि बिल के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करने पहुंचे। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे ने भी साथियों के साथ दिल्ली में आयोजित भारतीय युवा कांग्रेस के ” संसद भवन घेराव ” में भाग लिया। वहीं इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव आशीष गोयल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आज संविधान विरोधी नीतियों के कारण जनता का विश्वास भाजपा सरकार से खत्म हो गया है । केंद्र सरकार के कृषि विरोधी काले कानून के विरोध में किसान दिल्ली बार्डर पर अपनी सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है, वहीं निजता के अधिकार पर वार करते हुए पेगासस के जरिए देश के चुनिंदा पत्रकार, नेताओं की जासूसी कर संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है, देश में बेरोजगारी 45 साल का रिकार्ड तोड चुकी है। वहीं जिस तरह पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर टैक्स के माध्यम से जनता की कमाई की पर डांका डाला जा रहा है उससे आज आम जनमानस गरीबी, भुखमरी और आर्थिक समस्याओं से जुझ रहा है। इन सभी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में 5 अगस्त को संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे थे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here