सोचा अनपढ़ मंत्री को डराकर मिल जाएंगे पैसे, इसलिए सीबीआई अफसर बनकर किया फोन, गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को धमकाने वाला निकाला हिमाचलप्रदेश का स्टूडेंट

आरोपी ने इंटरनेट से ली लखमा की जानकारी, सीबीआई केस में दिया मदद का झांसा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीबीआई अफसर बनकर कॉल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उसे पुलिस रायपुर लेकर आई। युवक का नाम अंकुश शर्मा है, यह हिमाचल प्रदेश के चौपाल का रहने वाला है। उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह गरीब परिवार से है। बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है और कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम सीख रहा है। पैसे कमाने के लालच में उसे यह कदम उठाया।

इंटरनेट की ली मदद
अंकुश ने सुन रखा था कि छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा पढ़े-लिखे नहीं है। उसने सोचा कि उन्हें बेवकूफ बनाकर वह कुछ पैसे कमा सकता है। उसने मंत्री के बारे में इंटरनेट से जानकारी और फोन नंबर जुटाया। खुद को सीबीआई का अफसर बताकर कवासी लखमा को कॉल किया और केस में मदद करने के बदले में रुपए मांगे। इसकी जानकारी मंत्री ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में दी थी।

पुलिस ने फोन से पकड़ा
आरोपी युवक को फोन की मदद से तलाशने का काम पुलिस कर रही थी। युवक की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला की मिली। यहां रायपुर पुलिस के कुछ जवानों को भेजा गया। टीम को शिमला पहुंचने पर करीब 70 किलोमीटर दूर चौपाल कस्बे में युवक के होने की जानकारी मिली, यहां पहुंचकर इसे गिरफ्तार किया गया। टीम यह भी जानकारी जुटाई कि स्थानीय थानों में इस युवक का किस तरह का रिकॉर्ड है। हालांकि किसी तरह का पुराना आपराधिक प्रकरण अंकुश को लेकर नहीं मिला।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here