चोरी की बाइक बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा व्यक्ति चढ़ा छाल पुलिस के हत्थे 

रायगढ़। आज दिनांक 12.11.2020 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम कुड़ेकेला कपूर ढाबा के पास भूपेंद्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी किरोड़ीमलनगर रामनाथ के किराए के मकान थाना कोतरारोड, स्थाई पता राधानगर थाना सिटी कोतवाली जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को एक चोरी की मोटरसाइकिल को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते हुए मुखबिर सूचना पर रेड कर पकड़े । आरोपी भूपेंद्र शर्मा से मोटरसाइकिल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मटोल जवाब दिया जिस पर उस पर संदेह पुख्ताव हुआ और उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया । कड़ी पूछताछ में आरोपी द्वारा वाहन को चोरी की होना कबूल किया है । आरोपी से जप्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 AF-5333 कीमती ₹60,000 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 3/2020 धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटील के हमराह ASI आर.एस. तिवारी, रमेश शर्मा एवं हमराह आरक्षक की सक्रिय भूमिका रही है ।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here