शहरवासियों को सिर्फ सब्जी के लिए संजय मार्केट जाने की आवश्यकता नही, संजय मार्केट में भीड़ न बढ़ाये- निगम आयुक्त , मार्केट के साथ साथ अब मोहल्लों व वार्डो में भी सब्जी मिलेंगे

रायगढ़। शासन के निर्देश पर जनता कफऱ््यू की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है जनता कफऱ््यू के कारण शहर की जनता को घर की आवश्यक वस्तुओं के लिए घबराने की कोई बात नही है क्योंकि नगर निगम आयुक्त ने कहा कि संजय कॉम्प्लेक्स में सब्जी के अनावश्यक भीड़ न बढ़ाये ,कोविड 19 कोरोना वायरस का फैलाव ना हो उसके लिए सब्जी विक्रेताओं को 4 फिट की दूरी में रहकऱ सब्जी विक्रय करने तथा शहर की जनता को कोई परेशानी ना हो उसके लिए विक्रेताओं को मोहल्लों में जाकर सब्जी बेचने को निर्देशित किया है अब हर वार्डवासियो और हर मोहल्लेवासियों को सब्जी उनके मोहल्लों के पास ही मिल सके इनके लिए आयुक्त नगर निगम राजेन्द्र गुप्ता ने लोगो की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था कराई है इसके लिए अब किसी भी नागरिक को केवल संजय कॉम्प्लेक्स जाने की आवश्यकता नही। तथा साथ ही घर की रोजमर्रा की आवश्य वस्तुओं जैसे राशन, दूध,दही,मेडिकल, जैसे दुकानो को यथावत खोले रखने के निर्देश दिए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here