कोचिंग सेंटर की छत गिरी, चार छात्रों सहित पांच की मौत, मौके पर NDRF

नईदिल्ली 25 जनवरी 2020. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। हादसे के वक्त इमारत में छात्र पढ़ रहे थे।

हादसे के बाद के बाद 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन छात्रों के अब भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने एक अधिकारी ने बताया कि भजनपुरा इलाके में इमारत ढहने से चार छात्रों समेत पांच की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here