कलेक्टर भीम सिंह ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ सारंगढ़ क्षेत्र के कोरोना संक्रमित ग्राम-छोटे खैरा का दौरा कर ग्रामीणों को समझाईश दी


कलेक्टर ने सारंगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय तथा शुक्ला मैरिज पैलेस का किया निरीक्षण

रायगढ़, 11 अगस्त2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ सारंगढ़ क्षेत्र के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित ग्राम-छोटे खैरा पहुंचकर ग्रामवासियों को समझाईश देते हुये कहा कि  कोरोना बीमारी के संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए शासन की गाईड लाइन का पालन करें क्योंकि आप लोगों की छोटी सी गलती पूरे क्षेत्र के लोगों को खतरे में डाल सकती है। उन्होंने गांव के लोगों से लाउड स्पीकर के माध्यम से अपील किया कि गांव में रहने वाले उम्र दराज वृद्ध व्यक्तियों और छोटे-छोटे बच्चों को बहुत खतरा है इसलिए सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों की बात को समझते हुये अपना सेम्पल देकर जांच करावे और जिनके सेम्पल पॉजिटिव पाये जायेंगे उन्हें सारंगढ़ में ‘कोविडÓ सेंटरों में इलाज के लिये रहना होगा।

कोरोना संक्रमित मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत इलाज, भोजन तथा रहने की सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन और पुलिस टीम के सदस्य लगातार अपनी जान की परवाह न करते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन रात लगे हुये है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी अपील में कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है शासन आपके साथ है इसीलिए प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आपके पास आये हुये है। गांव के लोगों को किसी भी व्यक्ति के बहकावें या उकसाने में न आवें और प्रशासन का सहयोग कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखे।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने ग्रामवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के पास सभी सूचनायें उपलब्ध है गांव के सभी लोग शासन के नियमों का पालन करें और शासकीय आदेश का उल्लंघन या भड़काउ बयानबाजी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुये पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अपनायी जायेगी।


कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित महिला और पुरूषों मरीजों के लिये अलग-अलग 200 बेड की व्यवस्था एवं शौचालय इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम सारंगढ़ को दिये। उन्होंने डॉक्टरों तथा नर्सेस स्टॉफ के रहने, ठहरने के लिए सुविधायुक्त आवासीय व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सारंगढ़ एसडीएम को मेडिकल स्टाफ तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये अच्छी क्वालिटी का नाश्ता, दोनों समय भोजन एवं चाय इत्यादि व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सारंगढ़ में शुक्ला मैरिज पैलेस परिसर का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी तथा सारंगढ़ के प्रशासनिक, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here