रायगढ़, 24 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई की औसत उपज के आंकड़ों के सॉफ्टवेयर में अपडेशन में देरी के संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए उप संचालक कृषि को कहा कि समस्त जानकारी लिखित में प्रस्तुत कीजिए। जिससे कार्य में हुई देरी के लिए जिम्मेदारी तय की जा सके। नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन के समीक्षा करते हुए घुरवा तथा बाड़ी की संख्या के साथ समस्त गौठानों में पैरादान की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। गौठानों के निरीक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर अधोसंरचना विकास की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, लोकसेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने पंचायत तथा वन विभाग को समन्वय में कार्य करते हुए ग्रामीण युवाओं को जिले में प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर आजीविका संबंधी कार्य से जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र से म्युनिसिपल स्कूल का उन्नयन मॉडल स्कूल के रूप में किया जा रहा है। उन्नयन के लिए आवश्यक अंधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यो का इस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश ईई पीडब्ल्यूडी को दिए। आगे उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय विभाग प्रमुखों से कहा कि उनके विभागों को आबंटित शासकीय भूमि का उपयोग यदि वे नहीं कर रहे है तो लिखित में सूचित करते हुए उक्त भूमि को सरेण्डर कीजिए, जिससे अन्य प्रयोजनों के लिए भूमि का उपयोग किया जा सके। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों के पंजीयन व ऑनलाईन जानकारी अपडेशन का कार्य शीघ्र पूरा करें। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत खरीफ फसलों में जिंक युक्त राइस तथा रागी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों के लंबित जाति प्रमाण-पत्रों को शीघ्र बनाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं समस्त एसडीएम को दिए। खाद्य विभाग को उचित मूल्य दुकानों को अग्रिम प्रदाय राशि सामग्री के लंबित राशि शीघ्र वसूलने के लिए कहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, वनमंडलाधिकारी श्री मनोज पांडे, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
