दुर्घटना में मृत छात्रा के परिजनों को कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सौंपा एक लाख का चेक

रायगढ़, 19 अगस्त2020/ 17 अगस्त को घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-भेण्ड्रा की 16 वर्षीय स्कूली छात्रा स्व.कु.कांति राठिया की सड़क दुर्घटना में असामायिक मृत्यु हो गई। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने उक्त मामले में तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्र सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत प्रकरण तैयार करें, दो दिवस के भीतर सारी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज मृतिका छात्रा के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी तथा बीमा योजनान्तर्गत 01 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान जिला शिक्षा श्री आर.पी.आदित्य व राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला समन्वयक श्री रमेश देवांगन भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here