रायगढ़, 20 जुलाई2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने खरसिया क्षेत्र के वन क्षेत्र स्थित ग्राम-बिंजकोट में निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में पशुओं की संख्या, गौठान में पानी इत्यादि की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। वनमंडलाधिकारी रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय ने निर्माणाधीन गौठान और चारागाह विकसित किये जाने के विषय में कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से उनके रोजगार गारंटी योजना में कार्य दिनों की संख्या, जॉब कार्ड में प्रविष्टि तथा समय पर मजदूरी भुगतान के विषय में भी पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से उनके रोजगार और उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ करते हुये वहां के उद्योगों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने वन अधिकारियों को सामुदायिक वनभूमि पट्टा प्रदान करने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
